Ticker

6/recent/ticker-posts

मारपीट से आहत व्यक्ति ने लगा ली फांसी, शिकायत के बाद पुलिस नही लिख रही रिपोर्ट...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह 

प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अहमदपुर मदारीपुर गांव में बीते दिनों एक दबंग व्यक्ति की मारपीट से आहत व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या के बाद मृतक की पत्नी का आरोप है कि मामले की शिकायत स्थानीय थाना में करने के बाद भी उसकी रिपोर्ट नही लिखी जा रही है। बल्कि पुलिस द्वारा उसको डराया धमकाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता उमा देवी पत्नी स्वर्गीय राजेश उर्फ बटेर जो अहमदपुर मदारीपुर गांव थाना एयरपोर्ट की रहने वाली है। पीड़ित ने बताया कि उसके पति 24 फरवरी 2025 को घर से बाजार की ओर जा रहा थे तभी मोटर साइकिल सवार एक दबंग व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी से धक्का मार दिया। जिससे उसका पति जमीन पर गिर गये और उससे कहा तुम्हें दिखाई नहीं पड़ रहा। इतना सुनते ही दबंग व्यक्ति गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। राजेश उर्फ बटेर की बेटी राखी पिता को पिटते देख चिल्लाती लगी। जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इस बात से पीड़िता के मृतक पति को मान सम्मान की ठेस लग गई ।

वह इस घटना के बाद अपने को अपमानित महसूस करते हुए घर में जाकर फांसी लगा लिया। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस विपक्षियों के उपर कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि पिता की मौत से आहत होकर उसकी लड़की ने भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की है। वहीं लड़के ने जमुना में कूदकर जान देने की कोशिश की है। आरोप है कि पुलिस के अधिकारी भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है। शिकायत करने पर उसको है जेल भेज देने की धमकियां दी जा रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments