ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में सोमवार को मंझनपुर ग्रामीण पत्रकार एसोशियन के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने एक जुट होकर जमकर विरोध प्रदर्शन मंझनपुर तहसील में आयोजित किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में पत्रकारों ने जुलूस निकालकर नारे बाजी की और अपनी नाराजगी जाहिर की है और पत्रकारों द्वारा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी मंझनपुर अजेंद्र सिंह को सौंपा गया। इस विरोध प्रदर्शन में स्पष्ट है कि पत्रकार समुदाय अपने साथी की हत्या पर बेहद आक्रोशित है और न्याय के लिए दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द न्याय नहीं दिलाती तो पत्रकार बंधु बड़े आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे।
इस दौरान मौजूद रहे रमेश चन्द्र अकेला, सतीश गोयल, पवन कुमार मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, कामता प्रसाद चौरसिया, राकेश दिवाकर, संतोष केशर वानी, एमपी शुक्ला, कौशिक अग्रहरी, रोहित मिश्रा, महेंद्र त्रिपाठी, निहाल शुक्ला, नीरज मिश्रा, राजू केशर वानी, शरद कुमार, चन्द्र प्रकाश, अमरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार बंधु गण उपस्थित रहे।
0 Comments