Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाई कांशीराम की जयंती, दलितों के मसीहा थे पार्टी के संस्थापक- अध्यक्ष...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद के मंझनपुर में बसपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी कार्यालय पर पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती मनाई। इस दौरान मंडल प्रभारी राजू गौतम ने कहा कि पार्टी को जिन विचारों के साथ कांशीराम ने खड़े किए थे उन्ही के विचारों को लेकर आगे बढ़ना है। आगे पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने कहा कि बसपा शासन काल में लोगों के कल्याण के लिए जो योजनाएं बनाई गई उसे प्रदेश को एक दिशा मिली थी। कांशीराम जी ने गरीबों और पिछड़ों के हीतैसी थे लेकिन वर्तमान की सरकार उनकी नीतियों और विचारधाराओं पर उलटा काम कर रही है।

जिस देश का बहुजन संख्या और ओवैसी वर्ग का विकास प्रवृत्ति हुआ है दलित और मुस्लिम पर हो रही घटनाएं इसका प्रतीक है उन्हें पार्टी को सेक्टर वह भूत शास्त्र पर मजबूती देने पर बाल दिशा इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश गौतम, सतीश जाटव, राकेश कुमार गौतम, सुशील गौतम, दीप गौतम, सिपाही लाल, सुकरू लाल निर्मल, विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गौतम, अमर सिंह, विक्रमाजीत समेत भारी संख्या में बसपा के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments