Ticker

6/recent/ticker-posts

चार के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दर्ज हुआ मामला...

रिपोर्ट-घनश्याम कुमार 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है बताया जा रहा है कि यह मामला उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दर्ज हुआ है। जिससे चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। मामले में पीड़ित निसार अहमद पुत्र स्वर्गीय छोटू निवासी 90 इब्राहिपुर मरियाडीह, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आराजी संख्या 157 मौजा मोहम्मदपुर तालुका इब्राहिमपुर तहसील सदर प्रयागराज स्थित मकान का और उसकी आराजी नंबर 5/3 आराजी नंबर 9, आराजी नंबर 29, आराजी नंबर 32/2 मौजा पोंगहट बम्हरौली तहसील सदर प्रयागराज का वह स्वामी है। पीड़ित का आरोप है कि दिनांक 2 फरवरी 2024 सुबह लगभग 9:30 बजे आयुब पुत्र अबुबकर निवासी मरियाडीह प्रयागराज, मोहम्मद मुस्लिम पुत्र मोहम्मद सफिक निवासी लाछीपुर कछार कोखराज कौशाम्बी उसके घर आये और कहे कि चलो तहसील चलते हैं खतौनी का मुआयना करवाते हैं और खतौनी निकलवा लेते है। पीड़ित उनकी बातों पर विश्वास करके उन लोगों के साथ तहसील सदर आ गया। उन लोगों ने उससे कई कागजों पर अंगूठा लगवाते हुए कहा कि दो तीन दिन में मुआयना हो जाएगा और तुम्हें खतौनी दे दी जाएगी।

जिसके बाद दिनांक 24 अप्रैल 2024 को उपरोक्त लोग पीड़ित के घर पर आए और मां बहन की भट्टी भद्दी गालियां देते हुए कहने लगे की घर खाली करदो। जब उसने कहा कि घर क्यों खाली करू तो उक्त उसे गाली गालियां देते हुए कहने लगे कि अब यह तेरा मकान नही रह गया और ना ही अब तेरे पास कोई जमीन रह गई है। सब मुस्लिम भाई का हो गया है। पीड़ित ने कहा कि अभी मैं घर खाली नहीं करूंगा तो उक्त लोग पुनः उसे गाली देते हुए कहे कि एक हफ्ते का समय दे रहे हैं सब छोड़ कर चले जाओ। वरना दोबारा आऊंगे तो जिंदा नहीं छोडूंगे। जिसके बाद पीड़ित कचेहरी आया और अपने वकील से मिलकर मुआयना करवाया तो पाया कि उक्त लोगों ने षड्यंत्र के तहत उसको तहसील में लाकर अपने हक में मकान और जमीन का बैनामा करा लिए।

पीड़ित को उक्त लोगों कोई पैसा नहीं दिया है। पीड़ित का आरोप है कि आयुब पुत्र आबुबकर निवासी असरौली इलाहाबाद उपरोक्त लोगों ने एचडीएफसी बैंक में उसका फर्जी खाता भी खोल रखा है। उक्त घटना के षडयन्त्र ने हस्नैन पुत्र महफूज निवासी अहमदपुर असरौली, रवि कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी मंदर देहमाफी भी शामिल हैं। पीड़ित के इसी से शिकायत पर पूरामुफ्ती पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने आयूब नाम के अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय कर दिया है वहीं अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं जिसकी तलास पुलिस कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments