Ticker

6/recent/ticker-posts

बालू माफियाओं के आगे नतमस्तक पुलिस, प्रशासन के सामने से गुजर रही ओवरलोड ट्रके...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी  : जनपद में में बालू माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सैनी, करारी, मंझनपुर, कोखराज, पिपरी और पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्रों में अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की सख्ती के दावों के बावजूद अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रात के अंधेरे में दर्जनों ओवरलोड ट्रक जिले की सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और हादसों की आशंका भी बढ़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई केवल दिखावटी साबित हो रही है।

 प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे गम्भीर सवाल...

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से यह गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। जब कभी प्रशासन की ओर से कार्रवाई होती भी है, तो वह सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित रह जाती है। ओवरलोड ट्रकों के कारण गांवों की सड़कों पर धूल और गड्ढों की भरमार हो गई है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।

 स्थानीय ग्रामीणों ने की कड़ी कार्यवाही की मांग...

क्षेत्रीय जनता ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसमें शामिल माफियाओं पर कठोर कार्रवाई हो। अगर प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Post a Comment

0 Comments