रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी अंतर्गत मनोहरगंज मोड़ के पास तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याण उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र शिवमोहन निवासी ग्राम पंसौर थाना चरवा बुधवार को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के प्राइवेट हॉस्पिटल शेरगढ मोड़ से रात्रि लगभग नौ बजे अपने साथी पवन उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र जवाहर निवासी ग्राम बलिहावां के साथ बाइक से घर जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार मनोहरगंज मोड़ के पास पहुंचे। वैसे ही सामने से तेज रफ्तार में आ रही डम्फर ने बाइक सवारों को कुचल दिया।
जिससे दोनों युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी जैसे ही पीड़ित परिवार को हुई रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद से मृतकों के परिवार मौके पर कोहराम मचा हुआ है।
0 Comments