रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के बाबा टीवीएस चौराहा भरवारी के पास बाइक सवार दंपति को तेज गति ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस समेत एंबुलेंस को दी। जिसके बाद घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। जैसे ही दुर्घटना की जानकारी घर परिवार को मिली परिवार में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के चरवा नगर पंचायत के दक्षिण थोक के रहने वाले विनोद केसरवानी उर्फ संजय उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय फूलचंद अपनी पत्नी शीलू केसरवानी उम्र 45 वर्ष और अपने 13 साल के बेटे के साथ बाइक से सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे मंझनपुर के समदा में रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
जैसे ही बाइक सवार दंपत्ति कोखराज थाना क्षेत्र के बाबा टीवीएस चौराहा भरवारी के पास पहुंचे तेजगति ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। लेकिन तब तक महिला की तड़प तड़प कर घटना स्थल पर मौत हो गई। घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया है ।
0 Comments