Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान संगठन ने किया मासिक बैठक, एसडीएम चायल को सौंपा ज्ञापन...


ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


कौशाम्बी : जनपद में मंगलवार को चायल तहसील परिसर में भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने सैकड़ों किसानों के साथ कई समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम चायल को सौंपा है। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष ने मांग किया है कि ग्रामसभा मखऊपुर में रोड चौडीकरण होने के कारण से जो हैण्डपम्प रोड के किनारे पर लगा था वह नष्ट हो चुका है। जिससे वहाँ पर रहने वाले व्यक्तियों को पानी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन स्थानों पर जो हैण्डपम्प नष्ट हुआ है उसके स्थान पर पुनः नया हैण्ड पम्प लगवाया जाए। साथ ही उर्मिला पत्नी राकेश के घर के अन्दर हैण्डपम्प को ग्रामप्रधान की सहमति से लगवा दिया गया है वहीं अनार देवी पत्नी चन्द्र पाल के घर में दो प्राइवेट हैण्डपम्प निजी लगा हुआ है तीसरा सरकारी हैण्डपम्प भी लगा है अब इनके घर के स्थान पर किसी अन्य जगह पर हैण्डपम्प लगवाया जाना चाहिए। जिससे अन्य लोगों को भी पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ें। महेन्द्र पुत्र करन सिंह उनके घर के सामने तालाब के किनारे सरकारी हैण्डपम्प है जो खराब हो गया है।


उस हैण्डपम्प में जानकारों को बांधा जाता है उसको वहां से उखाड़कर नत्थू लाल यादव के मोहल्ले में हैण्डपम्प लगाया जायें जिससे उसके मुहल्ले में पानी की समस्या खत्म हो सके। आशा पत्नी विष्णु के घर के पास सरकारी हैण्डपम्प का रिबोर किया गया है वह इस सरकारी हैण्डपम्प में पानी की मोटर डाल रखी है और वह किसी को इस हैण्डपम्प से पानी नही भरने देती है। कहती है कि हमने इसके लिए हमने 15 हजार रूपया दिया है। मैं किसी को इस हैण्डपम्प से पानी नही भरने दूंगी। इन्हीं समस्याओं पर कार्यवाही की मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष ने पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम चायल को सौंपकर किसानों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए त्वारित करने की मांग किया है।


इसी दौरान किसान नेता शील कुमारी ने कहा की किसानों की मासिक बैठक को रोकने के लिए तहसील प्रशासन ने पार्क के गेट में ताला मार दिया है। जिससे किसानों में आक्रोश है। लोगों को गर्मी में परेशान करने का काम किया जा रहा है। हम लोग बाउंड्री वाल फांद कर बैठक कर रहे हैं‌। अगर अगली बैठक तक यही रवैया रहा तो हमें अपनी दरी तहसील के अंदर लगायेंगे। इस मासिक बैठक और ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों किसान महिला पुरुष नेता मौजूद रहे‌।

Post a Comment

0 Comments