रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 30 मार्च 2025 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश अनुसार जिले तीनों विधान सभा के सेक्टर और बूथ गठन की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बसपा को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मंडल प्रभारी श्री राजू गौतम शामिल हुए। इस मौके के पर राजू गौतम जी ने कहा कि हम सबको सेक्टर और बूथ का गठन करना होगा। जिससे हम आने वाले 2027 का मिशन पूरा करेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी श्री मोतीलाल अंबेडकर, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम, पूर्व जिला ब्लॉक प्रमुख श्री शैलेंद्र कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री सत्य प्रकाश, प्रदीप कुमार गौतम, श्री सुभाष कुमार, रमेश अंबेडकर, राजकुमार, सुधीर दीदी, निलेश कुमार, घनश्याम, राहुल गौतम, राजकुमार, राकेश सोनी समेत सेक्टर पदाधिकारी एवं कार्यकारी मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया है कि दिनांक 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब जी की जयंती बसपा कार्यालय उषा चौराहे पर बड़े धूम से मनाई जाएगी। जिसमे जिले के सभी सम्मानित साथियों की आगमन अनिवार्य किया गया हैं।
0 Comments