रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में उड़ीसा से कंटेनर डीसीएम में गांजा लेकर चलने की मुखबिरी प्रयागराज एसटीएफ और कोखराज पुलिस को लग गई। जिसके बाद पुलिस ने गांजा लेकर चलने वाले कंटेनर डीसीएम का पीछा किया और कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा तिराहे के पास से गांजा पकड़ लिया। इस दौरान दो गांजा तस्कर को एसटीएफ और कोखराज पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर लिया है। एक गांजा तस्कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि उड़ीसा से काजू लेकर जा रहे कंटेनर डीसीएम में पांच बोरियों में छुपा कर गाँजा रखा गया था जिसका वजन एक कुंटल 2 किलोग्राम था। पुलिस ने डीसीएम को रोक करके उसके अंदर रखे गए एक कुंतल दो किलो गाँजा को बरामद कर लिया। गाँजा तस्करों में सोएल पुत्र लाल मोहम्मद निवासी रामपुर भोगांव जनपद मैनपुरी और अजीत कुमार सिंह पुत्र फिनारदा सिंह निवासी लूडाउ गाँजा पट्टी मोहना उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापा मार कार्यवाही के दौरान उन्नाव जिले का एक गांजा तस्कर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश गया। पुलिस गाँजा माफियाओ के पूरे रैकेट की जांच कर खुलासा करने में लग गई है। जिससे कौशाम्बी के भी कई गाँजा माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है सूत्रों की माने तो जिले के गांजा माफियाओं के घरों तक गाँजा पहुंचने की योजना उड़ीसा के माफियाओ ने बनाई थी जिनके मंसूबे पर एसटीएफ ने पानी फेर दिया है।
0 Comments