ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुराई गांव का एक स्कूली छात्र घर के बाहर संदिग्ध दशा में दरवाजे के जगले से फंदे पर बंधा मिला है। घर में उसकी बहन भी गंभीर घायल है। घायल बहन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और स्कूली छात्र के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। मृतक युवक के जेब से 10 हजार आठ सौ रुपए और विद्यालय की फीस की कई रसीदें मिली है। घटनास्थल पर फंदे पर झूलने के लिए स्टूल या अन्य कोई समान नहीं मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुराई गांव निवासी नितिन कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र रामदेव क्षेत्र के एक चर्चित विद्यालय का विद्यार्थी था। वह मंगलवार की सुबह घर से विद्यालय जाने के लिए फीस की रकम के साथ निकाला था लेकिन कुछ देर बाद गांव के बाहर एक डिग्री कॉलेज के पीछे मकान के दरवाजे के जंगला से उसका शव बंधा हुआ पाया गया। शव देखने से प्रतीत होता है कि हत्या करके गले में गांठ लगाकर शव को टांग दिया गया था। मृतक के दोनों पैर जमीन में छू रहे थे कुछ देर बाद जानकारी मिली कि उसकी बहन भी घर में घायल है।
मृतक के चाचा ने युवक के आत्महत्या किए जाने की तहरीर थाना पुलिस को दी है वहीं मृतक युवक के माता-पिता की ओर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन घटनास्थल की परिस्थिति आत्महत्या से इनकार कर रही है। छात्र के मौत की सूचना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। लोगों की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है वहीं मृतक युवक की घायल बहन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
0 Comments