Ticker

6/recent/ticker-posts

इसरो में राहुल कुमार राव का चयन, मधु वाचस्पति कॉलेज के छात्र ने रचा इतिहास...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में कोइलहा गांव के समीप स्थित मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र राहुल कुमार राव का ISRO में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। इस बात की जानकारी संस्थान को हुयी तो संस्थान के समस्त स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। इस पर छात्र को MV GROUP के संस्थापक डॉक्टर वाचस्पति विधायक बारा, निदेशक डॉक्टर एसपी गौतम, रजिस्ट्रार श्री समर अब्बास, इंजीनियर अजय सिंह, MVSM निदेशक डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ द्वारा छात्र और उसके परिवार को बधाईयाँ दी गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की गई।

बताते चलें कि राहुल कुमार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के अमेहता गाँव के रहने वाले हैं। इनके पिता एक किसान हैं। इन्होने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में रह कर खुद ट्यूशन पढ़ा कर की है। राहुल इससे पहले SAIL में जूनियर इंजीनियर के पद पर भी चयनित हुऐ हैं। राहुल कुमार राव ने अपनी मेहनत और लगन से वैज्ञानिक बन कर अपने परिवार, संस्थान और समाज को गौरवान्वित किया है। मधु वाचस्पति इंजीनियरिंग कॉलेज के इस छात्र ने इतिहास रच कर दिखा दिया है।

Post a Comment

0 Comments