ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा उम्र 50 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसएन मिश्रा घर के अंदर सो रहे थे किसी अनजान व्यक्ति ने दरवाजा खटखटा कर जगाया और खिड़की खोलते ही गोली मारकर फरार हो गया। घटना सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। गोली चलने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे परिजन भागकर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल अवस्था में अफसर को तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एयरफोर्स और पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम द्वारा कमरे की गहन जांच की गई। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस सनसनीखेज वारदात को हाई सिक्योरिटी वाले बम्हरौली इलाके में सेंट्रल एयर कमांड कैंपस के अंदर बनी कॉलोनी में दिया गया है। एयरफोर्स के कैंपस में नार्थ जोन में चीफ इंजीनियर का आवास है। घटना के बाद आसपास का एरिया पूरी तरह से सील किया गया है। किसी को भी अंदर आने जाने नहीं दिया जा रहा है। वारदात के समय पत्नी, बेटा और नौकरानी घर में मौजूद पाये गये। पुलिस के मुताबिक एसएन मिश्रा बिहार के सासाराम जिले के रहने वाले हैं। दो साल पहले ट्रांसफर होकर प्रयागराज आए हैं। कैंपस के अंदर पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। उनकी नौकरी के बाइस साल पूरे हो चुके थे। वारदात के वक्त पत्नी, बेटा और नौकरानी घर में थीं। अफसर की एक बेटी बाहर रहकर पढ़ाई करती है।
अपर पुलिस आयुक्त बोले गेट से नहीं आए हमलावर...
प्रयागराज के अपर कमिश्नर ने बताया कि हमलावर गेट से आते हुए नजर नहीं आए हैं। आशंका जताई जा रही है कि बाउंड्री वाल को फांदकर आए और वारदात को अंजाम देकर चले गए। उन्होंने कहा कि दिनांक 29 मार्च 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत स्थित एयरफोर्स स्टेशन के अंदर स्थित इंजीनियर विभाग में कार्यरत अधिकारी के परिसर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या की गयी है। उक्त सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु मॉर्चरी भेजा गया है। पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। बदमाशों द्वारा घटना एयरफोर्स के प्रोटेक्टेड परिसर के अन्दर घुस कर कर की गई है। जिस संबंध में भी परीक्षण किया जा रहा है। थाना पूरामुफ्ती में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वारदात को लेकर आखिर क्या बोले डीसीपी...
वहीं इस घटना के संबंध में डीसीपी अभिषेक भारती का कहना है कि फोरेंसिंक टीम को कई साक्ष्य मिले हैं। जिसकी मदद से हमलावर तक पहुंचा जा सकता है। घटनास्थल के आसपास कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसकी गंभीरता पूर्वक जांच-पड़ताल की जा रही रही है। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है, पुलिस उस शख्स के बारे में जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस और एयरफोर्स की जांच में चीफ इंजीनियर से पारिवारिक या निजी रंजिश के ऐंगल की भी जांच की जा रही है। एयरफोर्स में करोड़ों के सिविल वर्क होते हैं किसी ठेकेदार या टेंडर को लेकर कोई ताजा मामला तो नहीं है उसकी भी जांच की जा रही है। चीफ इंजीनियर के मोबाइल की भी बारीकी से जांच हो रही है। तमाम पहलुओं के साथ ऑफिस स्टाफ को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
0 Comments