Ticker

6/recent/ticker-posts

हॉस्पिटल जाते नर्स की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी रोड पर हॉस्पिटल जा रही नर्स को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही नर्स की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका नर्स के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया। वहीं रोड पर पड़ी बाइक को थाना के सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मादपुर गांव निवासी अराधना पत्नी राजेश कुमार आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी। रोज की तरह वह रविवार को भी पैदल मनौरी रोड किनारे से हॉस्पिटल को जा रही थी जैसे ही हॉस्पिटल के समीप पहुंची पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर पड़ी।

आस पास मौजूद लोगों ने घायल नर्स को उठा कर नजदीकी हॉस्पिटल में ले गये जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया। वहीं नर्स की मौत की ख़बर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मौके से बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। मौजूद पुलिस ने रोड़ पर पड़ी बाइक को थाना में लाकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments