कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के पनारा गोपालपुर गांव का रहना वाला मृतक अशीष सोनी पुत्र कंधई लाल किसी काम से बाहर गया था। आटो से घर वापस लौटते समय रास्ते में एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने आटो में टक्कर मार दिया। जिससे इस दुर्घटना के चलते मौके पर ही अशीष की मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया।
वहीं मामले की सूचना मृतक के घर वालों को पहुंचाई। सूचना के बाद दुर्घटना स्थल पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
0 Comments