प्रयागराज : जनपद में धूमनगंज थाना क्षेत्र की चौकी टी पी नगर अंतर्गत नीम सराय में बूढ़ा नीम के पास तक चोरों ने 14 मार्च की बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में मालिक की नामौजूदगी का फायदा उठाकर लाखों की चोरी को अंज़ाम दिया है। जब सुबह मकान मालिक घर याता तो कमरे में रखी आलमारी का दरवाजा टूटा देख दंग रहा गया। मामले की शिकायत करते हुए पीड़ित ने स्थानीय थाना धूमनगंज में प्रार्थना पत्र देते हुए चोरों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है। मिली जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना क्षेत्र की चौकी टी पी नगर अंतर्गत नीम सराय में बूढ़ा नीम के पास रहने वाले संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय अश्र्विन कुमार किसी काम से परिवार समेत 14 मार्च की बीती रात घर से बाहर गये हुए थे। इसी का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात चोरों ने उसके घर मे घुसकर आलमारी में रखे तीन लाख पच्चास हजार रुपये नगद, और सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ़ कर दिया। जब दूसरे दिन पीड़ित घर वापस आया तो आलमारी का दरवाजा टूटा देख उनके होश उड़ गए।
आलमारी में रखे पैसे गहने सब गायब थे। जिसके बाद पीड़ित ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा तो चीन अज्ञात व्यक्तियों की आने की वीडियो फुटेज दिखाई पड़ी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत करते हुए स्थानीय चौकी टीपी में चोरों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही कराने की मांग किया है। आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़ित रोज थाना पुलिस के चक्कर काट रहा है उसने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है।
0 Comments