प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जलालपुर भर्ती गांव में एक विवाहिता की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई आनन फानन में एसआरएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं विवाहिता के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को उसके ससुराल दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उन्होंने ही उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या करने की साज़िश रची है। पूरे मामले की शिकायत मृतका के पिता ने स्थानीय थाना में कर दिया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार लालापुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के रहने वाले तीरथ लाल पुत्र स्वर्गीय शिव जतन ने थाना एयरपोर्ट में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 2024 में जलालपुर भर्ती गांव निवाली किशन के साथ किया था।
शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी पुत्री को ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट किया जाने लगा। पति और उसके सास ससुर द्वारा सोने की चैन दो लाख रुपए नगद दहेज की मांग की जाने लगी। जिसकी जानकारी कई बार पीड़ित की पुत्री द्वारा फोन के माध्यम से उसे दी गई थी। लेकिन 12 मार्च 2025 को एक रिस्तेदार ने फोन कर बताया कि आपकी पुत्री ने जहर खा लिया है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना के बाद जब पीड़ित पिता एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची तो देखा कि उसकी पुत्री की हालत बहुत खराब है। जिसके दो दिन बाद इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
विवाहिता के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को उसके ससुरालियों द्वारा दहेज को लेकर मारा पीटा गया था विरोध करने पर उसे खाने पीने की वस्तु में जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की साज़िश करी गई है। इतनी बात हो जाने के बाद भी ससुरालियों द्वारा उसे कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं अब रविवार को पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना एयरपोर्ट में मृतका के ससुरालियों के विरुद्ध शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही करने की मांग किया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है।
0 Comments