Ticker

6/recent/ticker-posts

बसुहार में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, लोगों ने एक दुसरे को दी होली की शुभकामनाएं...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में ब्लॉक नेवादा अंतर्गत ग्राम पंचायत बसुहार में शंकर भोले नाथ मंदिर पर होली मिलन समारोह का  अयोजन दिनांक 14/3/24 को किया गया। इस बैजला (होली) पर भांग ठंडई का प्रसाद वर्तमान ग्राम प्रधान तीरथ सिंह के सौजन्य से लोगों को पिलाया गया। जिसमें पूरे ग्राम सभा बसुहार की सैकड़ों जनता जनार्दन ने भोलेनाथ के मंदिर पर पहुंच कर एक दूसरे से अबीर, गुलाल लगाकर ठंडई भांग पीकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद गांव की जनता जनार्दन ने डीजे की धुन पर नाचते थिरकते हुए बैजला का आनंद उठाया। बसुहार ग्राम प्रधान तीरथ सिंह ने गांव के सैकड़ों जनता जनार्दन के साथ पूरे गांवों में घर घर जा कर सभी लोगों को गुलाल अबीर लगाकर बैजला होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस दौरान पूर्व प्रधान संगम लाल मिश्रा, दरोगा मिश्र, शुभकरन मिश्र, मोती तिवारी, जय नारायण तिवारी, बहादुर सिंह, छोटे मिश्र, कामता मिश्र, ज्ञान पाण्डेय, सुनील सरार, अभय मिश्र, रामसुंदर तिवारी, बोल गाना, दुर्गेश नंदन मिश्र, संजीव चौरसिया, पवन मिश्र, मौले तिवारी, बाल कृष्ण तिवारी, नीरज मिश्र, तीरथ मिश्र, श्रवण ओझा, मुन्ना मिश्र, मनोज गाना (फ़ुन्नी), विनोद मिश्र, वकील तिवारी, लाला कुमार तिवारी, अनिल तिवारी, धुन्ना मिश्र, रमाशंकर दुबे, अंकित गाना, रज्जन तिवारी, कल्लू तिवारी, रामदीन पासी, भैरो पासी, महादेव पासी, कल्लू पासी, नन्कू रैदास समेत सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments