Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ाधाम पुलिस ने ओवरलोड ट्रक किया सीज, एसपी के निर्देश पर हुई कार्यवाही...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अवैध खनन एवं परिवहन और ओवरलोड गाड़ियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 8 मार्च 2025 को थानाध्यक्ष कड़ाधाम धरिन्द्र सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना कड़ाधाम क्षेत्र में प्रतापगढ़ से लेहदरी मार्ग पर चेकिंग के दौरान सूरज धर्म काटा जियो पेट्रोल पम्प के पास लेहदरी पर बालू लदे 1 अदद ट्रक (UP 33 AT 1826) को चेक किया गया तथा वाहन चालक द्वारा वाहन पर लदी बालू एवं वाहन और परिवहन से सम्बन्धित कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किये जाने पर उप निरीक्षक कमलेश कुमार यादव थाना कड़ाधाम द्वारा उक्त वाहन का चालान अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया।

जिसके बाद अन्य विधिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की जा रही है। कार्यवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों में उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक कमलेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार राय, अभिषेक सिंह, चालक ईश्वरचंद्र यादव थाना कड़ाधाम आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments