ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : महाकुम्भ-2025 में श्रद्धालुओं एवं अतिथियों के मार्गदर्शन, संगम नोज/अन्य स्नान घाटों व होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं का सहयोग करने, आपातस्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने, खोया पाया केन्द्र में खोये हुए व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाने एवं पुलिस/प्रशासन के प्रयासों को प्रभावी रूप से संप्रेषित करने में सहयोग करने व विभिन्न प्रकार के दायित्वों का निर्वहन करने वाले उत्तर प्रदेश सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों एवं उनकी टीम कोत्रपुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments