Ticker

6/recent/ticker-posts

मंदिर के बग़ल में दबंग फेक रहा मरे जानवर, शिकायत के बाद नही हो रही कार्यवाही...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावां गांव में स्थित मसुरिया माता के मंदिर के बग़ल में मरे जानवरों को फेक कर गंदगी फैलाने का मामला सामने आया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त हो रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस मामले में आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल पाण्डेय पुत्र कृस्णदेव पाण्डेय निवासी सैय्यद सरावां ने स्थानीय थाना चरवा में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि सैयद संरावा में मसहूर धार्मिक स्थल मसूरिया महरानी माता का मंदिर है। जहां पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है, लेकिन वहीं पर साबिर पुत्र आसिफ अली निवासी ग्राम सैय्यद सरावां कूड़ापुर नाम का व्यक्ति जो कि एक गुण्डा और बदमाश तरीके का आदमी है।

मंदिर के बग़ल में मरे हुए जानवरों को फेंक देता है जिससे वहां पर चारों तरफ बदबू और गंदगी फैल जाती है‌ स्थानीय लोगों ने कई बार उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन वह किसी की भी बात नही मानता है और ज्यादा बोलने पर जान से मारने कि धमकियां देने लगता है। आरोप है कि मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से कई बार की गयी लेकिन कोई भी सुनवाई नही हो रही है। उक्त सरारती व्यक्ति के हरकतों से माता के श्रद्धालुओं को ठेस पहुंच रही है। पीड़ित शिकायत ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments