रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधीकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। जिसके क्रम में दिनांक 08 अप्रैल 2025 को परिवहन अधिकारी, खनन अधिकारी और थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा थाना कोखराज क्षेत्र अन्तर्गत बालू/मोरंग लदे हुये ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान 13 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया है। उपरोक्त वाहनों के सम्बन्ध में परिवहन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा भी नियमानुसार कार्यवाही की गयी है।
पासर गैंग के सदस्यों का पर नजर रखते हुये चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है अवैध रूप से संलग्न पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी। वहीं इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आगे भी इसी तरह लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की जायेगी ।
0 Comments