Ticker

6/recent/ticker-posts

भूसे के घर में प्रेमी युगल ने लगाई फांसी, अगले महीने होनी थी लड़की की शादी...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में एक प्रेमी जोड़े का शव फांसी पर मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। दोनों प्रेमी प्रेमिका ने गांव के समीप ही स्थित एक भूसे वाले घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठा होने लगी। जिसके बाद मामले की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है। साथ ही मामले में क्षेत्राधिकारी चायल ने गहनता से जांच करने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में दुर्गा प्रसाद केसरवानी के भूसे वाले घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक और युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। मकान मलिक सुबह 5:30 बजे जानवरों को भूसा निकालने के लिए घर में गए तो फांसी के फंदे से लटकते शवों को देखकर उनके होश उड़ गए।

जिसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की चर्चाओं में जाए तो उनका कहना है कि दोनों का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। और लड़की की शादी 8 मई को होने वाली थी लड़का राजस्थान में रहकर मजदूरी करता था। अभी तीन-चार दिन पहले ही गांव आया था। बतादें कि नंदलाल पासी की इकलौती लड़की सरिता उम्र लगभग 20 वर्ष जिसकी शादी 8 मई को चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा गांव में होनी थी। वही रंजीत पुत्र बिहारी लाल रैदास निवासी चौराडीह उम्र लगभग 20 वर्ष राजस्थान में रहता मजदूरी करता था और अभी तीन-चार दिन पहले ही गांव आया था।

शायद शादी की खबर सुनकर दोनों का प्रेम मोहब्बत इस कदर हावी हुआ कि दोनों ने जीने मरने की कसमें खाते हुए घर से दूर दुर्गा केसरवानी के खाली पड़े भूसे के घर में फांसी के फंदे पर एक साथ लटकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है। वहीं क्षेत्राधिकार चायल ने बताया कि मामले की जांच गहनता से कराई जा रही है फील्ड यूनिट की टीम को भी लगाया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments