रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 1 मार्च 2025 को ऐगवां गांव में अराजकतत्वों द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। जिसके सम्बन्ध में बसपा के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है। इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष की अगुवाई में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अराजकतत्वों पर सख्त कार्यवाही कराने की मांग की गई है। साथ ही बाबा साहब की मूर्ति को पुनः ठीक कराने की बात लिखी गई है।
इस दौरान मुख्य मंडल प्रभारी प्रयागराज श्री रमेश पासी जी जिला प्रभारी श्री मोतीलाल अंबेडकर जी जिले के जिले अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम एवं भाईचारा संयोजक मनीष कुमार गौतम एवं जिला उपाध्यक्ष शाहिद घोसी, महासचिव श्री अशोक सोनकर, विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गौतम, शुकरू लाल निर्मल, ललित कुमार, अमर सिंह, विक्रमजीत, इकबाल प्रधान, देशराज समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments