Ticker

6/recent/ticker-posts

शादी का झांसा देकर युवक ने ठगे पैसे, शिकायत लेकर थाना पहुंची महिला...

रिपोर्ट-घनश्याम कुमार 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव के रहने वाला एक युवक द्वारा गाजियाबाद की महिला को शादी के झांसे में लेकर पैसे की ठगी करने का मामला सामने आ रहा है। मामले का राज तब खुला जब महिला गाजियाबाद से पूरामुफ्ती थाना में शिकायत लेकर पहुंच गई। पीड़ित महिला ने थाना में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि सल्लाहपुर गांव का रहने वाला एक युवक गाजियाबाद में उसके रूम के बग़ल में किराए पर रहता था। जिससे उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद शादी का झांसा देकर सालों  तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़ित ने शादी करने की बात कही तो उक्त बहाने बनाकर टाल देता दिया और पैसों की मांग करने लगा। पैसे मिलने पर वहां से झूठ बोलकर अपने गांव चला आया। जहां पर दूसरी लड़की से शादी कर लिया। आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने अभी तक उसका मामला दर्ज नहीं किया है। आरोपी पक्ष द्वारा उसे शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। पीड़िता अपने बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन पर रहकर न्याय के लिए पुलिस थाने का चक्कर काट रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मीनू (परिवर्तित) नाम निवासिनी गोविंदपुरम थाना मधुबन गाजियाबाद ने मंगलवार को थाना पूरामुफ्ती आरोपी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके रूम के बगल में रहने वाला एक युवक जो अकबरपुर सल्लाहपुर थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज का निवासी है किराये पर रहता था। युवक ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर प्रेम जाल मे फंसा लिया। जिसके बाद सालों तक प्रार्थिनी के साथ शारिरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता शादी करने को कहती तो उसकी मांग भरकर कल परसों में टाल देता। इसी बीच पीड़िता का गर्भ धारण हो गया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि कुछ पैसों का इंतजाम करो तो हम लोग शादी करले। जिससे बच्चे की अच्छे से देखभाल हो सके। पीड़िता उक्त की बातों पर भरोसा करके तीन लाख रुपए पेटियम और नगद पैसे अपने पिता से लाकर उसे दिया।


पैसे लेने के कुछ दिन बाद युवक ने कहा कि मेरे घर में कोई बिमार है मैं प्रयागराज जा रहा हूं। जल्दी वापस आकर तुमसे शादी करुंगा। इसी बीच उसका बच्चा भी जन्म ले चुका था। उक्त व्यक्ति पीड़िता से चालबाजी करके प्रयागराज आया और किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बात की खबर हुई तो वह अपने बच्चे के साथ उसके घर सल्लाहपुर आई जहां पर उक्त व्यक्ति ने उसे पहचानने और शादी करने से इन्कार दिया। महिला का आरोप है कि दिनांक 8 अप्रैल 2025 को उक्त व्यक्ति और उसके चार पांच अज्ञात साथियों द्वारा गाली गलौज करते हुए उसे मारा पीटा गया।

साथ ही धमकी दी गई है कि दोबारा मेरे घर पर आई तो जान से मार कर फेंक देंगे। पीड़िता अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ इधर उधर परेशान हो रही है। उक्त व्यक्ति ने उसके साथ जालसाजी करके उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। उसके पैसे भी गबन कर लिए है। पीड़िता का आरोप है थाना में शिकायत के बाद उसका मामला दर्ज नहीं किया गया है जिससे वह बेहद परेशान हैं। उसने मामले में पुलिस आयुक्त का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है।


Post a Comment

0 Comments