Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने तहसील दिवस मंझनपुर में सुनी जन शिकायतें, पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में सभी तहसीलों पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता श्री सज्जन सिंह पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम-हिनौता तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी का मूल निवासी है। द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी की भूमि पर गेहॅू की फसल को काटने में विपक्षीगण द्वारा जबरन विवाद कर रहे है, दंबग यशवन्त सिंह व गोपी सिंह पुत्र रामनाथ हिनौता द्वारा गेहॅू व सरसों की फसल को काटने में विरोध/लडाई पर अमादा है जिसमें प्रार्थी द्वारा गेहूॅ की फसल काटने की अनुमति चाहता है जिस पर जिलाधिकारी ने एस0एच0ओ0 को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता एडवोकेट आशीष कुमार त्रिपाठी पुत्र महेश नारायण त्रिपाठी निवासी भेलखा तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी का मूल निवासी है प्रार्थी के गॉव की खतौनी की फीडिंग लगभग एक साल से चल रही है जिससे गॉव वालों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मंझनपुर को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

तहसील चायल में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील सिराथू में कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी श्री प्रबुद्ध सिहं, अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी मंझनपुर, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments