Ticker

6/recent/ticker-posts

बारात से लौट रहीे पिकप अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में एक मौत कई घायल...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में थाना सराय अकिल क्षेत्र के कुंडारी अमिरशा के के समीप मंगलवार को लगभग दोपहर बाद ओसा की तरह से बारात बिदाई से सामान लेकर लौट रही पीकप लोडर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य तीनों व्यक्ति घायल बताये जा रहे हैं। पीकप चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।‌ जिस जगह यह दुर्घटना हुई वही पर सगाई का कार्यक्रम चल रहा था सगाई के दौरान घर के बाहर काम कर रही कई महिलाएं और पुरुष भी पीकप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज इलाज नजदीकी में चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्घटना सड़क निर्माण कम्पनी सीएसआईएल की लापरवाही के चलते हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पिकप में चालक समेत कुल पांच लोग मौजूद थे जिसमे एक की मौत हो गई है वहीं अन्य चार व्यक्ति गंम्भीर रुप से घायल है।

मृतक का नाम श्रीनाथ पुत्र स्वर्गीय दिलदार, उम्र 48 वर्ष निवासी कटैनी बसुहार है, घायलों में विश्राम पुत्र स्वर्गीय छेदी लाल उम्र 49 वर्ष निवासी सराय अकिल बुद्धि पुरी मोहल्ला, इंद्रसेन पुत्र अज्ञात उम्र 31 वर्ष निवासी ईसीपुर पुरखास, राममिलन पुत्र स्वर्गीय मोती लाल निवासी चिल्ला मुजप्ता थाना एयरपोर्ट प्रयागराज का नाम शामिल हैं। वहीं दुर्घटना जिस जगह हुई है उसी जगह पर सगाई का कार्यक्रम चल रहा था घर पर नाते रिश्तेदारों की भीड़ भाड़ थी। रोड किनारे अनियंत्रित होकर पलटी पिकप ने उन्हें भी चपेट में ले लिया। सगाई कार्यक्रम में शामिल होने गए घायलों में निर्मला देवी पत्नी संतोष सिंह, सुनीता देवी पुत्री स्वर्गीय संतोष सिंह, ज्ञानमती पत्नी सुरेन्द्र सिंह, आकाश सिंह पुत्र अजय सिंह निवासीगण कुंडारी गंभीर रूप से घायल है।


पीड़ित परिवार के अनिल सिंह का आरोप है कि दुर्घटना सीएसआईएल रोड निर्माण कम्पनी के ठेकेदारों की लापरवाही के चलते हुई है। उनके घर में सगाई कार्यक्रम होने से पहले उसने कई बार ठेकेदार से शिकायत किया की उसके घर के सामने रोड से मिट्टी निकाल कर छोड़ दिया गया है उसे सही करा दिया जाए। लेकिन ठेकेदार प्रोजेक्ट मैनेजर ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। रोड़ पर गड्ढा होने के कारण पिकप दुघर्टना ग्रसित हो गई। जिससे एक पीकप सवार व्यक्ति के मौत हो गई है वहीं कई लोग हादसे का शिकार हो गये हैं। जिनकी इजाज हॉस्पिटल में चल रहा है। 

Post a Comment

0 Comments