ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने सफलता पूर्वक खुलासा कर दिया है। मु0अ0सं0- 79/25 धारा थाना 103(1)/3(5)/238 बीएनएस के वादी मुकदमा श्री काशी प्रसाद प्रजापति पुत्र स्वर्गीय बाबू लाल निवासी ग्राम कुसुवां थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं। जिन्होंने मृतक की पहचान आपने बेटे के तौर पर किया था। बतादें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सिकंदरपुर बजहा के समीप एक युवक का रक्तरंजित शव पेड़ के नीची पड़ा हुआ मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद शव के पास खड़ी पिकअप गाड़ी के नम्बर से पुलिस ने सुराग लगाया और मृतक की शिनाख्त महेंद्र प्रजापति उर्फ छोटू 28 वर्ष के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता काशी प्रसाद प्रजापति की तहरीर पर जांच शुरू कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने 24 घंटे में सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक के भांजे उसके के चचेरे भाई और एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की हत्या उसके भांजे ने मृतक की साली और अपनी मामी के प्यार में पड़कर मामा द्वारा दी गई धमकी से खिन्न होकर की थी।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बरामद किया मृतक का मोबाइल...
पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों आकाश, रोहित और विजय भारतीय उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किए है। शनिवार को संदीपन घाट थाना पर प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी चायल ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 11 अप्रैल 2025 को दिन में ग्राम सिकन्दरपुर बजहा स्थित अर्धनिर्मित चहारदिवारी युक्त आम के बगीचे में पेड़ के नीचे रक्त रंजित अज्ञात शव मिलने एवं मौके पर पिकअप लोडर वाहन संख्या UP70 MT5816 के खड़ा होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये क्षेत्राधिकारी चायल एवं थाना प्रभारी संदीपनघाट को अज्ञात शव की पहचान एवं घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए गए थे।
क्षेत्राधिकारी चायल के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता...
उसी निर्देश के क्रम में क्षेत्रधिकारी चायल के नेतृत्व में थाना प्रभारी संदीपनघाट एवं उनकी टीम द्वारा घटना स्थल का फील्ड यूनिट के साथ सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित पिकअप वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर शव की पहचान छोटू उर्फ महेन्द्र के रूप में की गयी तथा परिवारीजन से विस्तृत पूछताछ करते हुये मोबाइल सर्विलांस का सहारा लेकर घटना का सफल अनावरण किया गया। शनिवार को प्रातः मनौरी स्थित रेलवे पुलिया के पास से घटना में शामिल उपरोक्त तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त आकाश के पॉकेट से मृतक की मोबाइल तथा घटना के समय पहने हुये तीनों अभियुक्त के कपड़े बरामद किये गए। जिनमें खून के छीटे लगे हुये है। मृतक के पिता की तहरीर पर घटना में शामिल अभियुक्तगण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की गई थी जिसके आधार पर तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने खोल दिया मामा की हत्या करने का राज...
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से अलग-अलग एवं आमने-सामने बैठाकर विस्तृत पूंछताछ करने पर अभियुक्त आकाश ने बाताया की मृतक छोटू मेरे मामा लगते है। उनकी भाभी अर्थात अपनी सगी मामी को भगाकर ले गया था तथा वापस आने पर परिवारीजन के बीच हुयी पंचायत में मृतक छोटू द्वारा आकाश को अपशब्द बोलते हुये जान से मारने की धमकी तक दी गयी थी। इसी कारण आकाश द्वारा अपने चचेरे भाई रोहित एवं साथी छोटू उर्फ विजय भारतीया के साथ योजना बनाकर छोटू उर्फ महेन्द्र को शराब पिलाकर उसी के लोडर में बैठकर घटना स्थल तक ले गये। वहीं पर पेड़ के नीचे साप-साप कहकर छोटू उर्फ महेन्द्र को बुलाकर गले में रस्सी डालकर गिरा दिये तथा हम तीनों ने ईट से उसका सिर कूचकर उसकी हत्या कर दिये।
वारदात का सफल अनावरण करने वाले पुलिस कर्मियों को दिया गया पुरस्कार...
इस प्रकार 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के फलस्वरूप पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्याक्ष विजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अनुराग सिंह, उप निरीक्षक जगरूप सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक यादव, हेड कांस्टेबल गुलाब यादव, संजय कुमार, कांस्टेबल राहुल यादव, अरुणेश कुमार, चालक दिलीप मिश्रा आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments