रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी चायल सत्येंद्र तिवारी, उपजिलाधिकारी चायल आकाश सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारी ने स्थानीय लोगों से संवाद किया और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने कहा शहर में अमन-चैन बना रहे, यही हमारी प्राथमिकता है।
अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की शंका या परेशानी होने पर सीधे पुलिस से संपर्क करें। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने और किसी भी अप्रिय स्थिति में संयम बरतने की अपील की है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
0 Comments