Ticker

6/recent/ticker-posts

घर से निकला लड़का हुआ लापता, कई किलोमीटर दूर बाग में पड़ी मिली बाइक...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पूरन कछार का रहने वाला उन्नीस वर्षीय लड़का ग्यारह दिनों से लापता चल रहा है। परिजनों का कहना है कि बीती 28 तारीख की रात्रि वह घर की मोटर साइकिल लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने निकला था। लेकिन अभी तक वापस नही लौटा है। उनके घर से लगभग 18 किलो मीटर दूर एक बाग में लड़के की बाइक पड़ी मिली है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। मगर अभी तक उनके लड़के को खोज पाने में सफल नहीं हो पाई है पीड़ित परिवार रोजाना थाना पुलिस के चक्कर काट रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र कमलेश कुमारी पत्नी रमेश चन्द्र निवासिनी ग्राम मुबारकपुर पूरन कछार ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका उन्नीस वर्षीय लड़का मोहित पटेल दिनांक-28 मार्च 2025 को समय करीब 5:30 बजे शाम को अपनी बाईक UP 70 BY 6668 स्प्लेंडर प्रो लेकर घर से निकला और अभी तक घर वापस नहीं आया है। पीड़िता ने अपने सभी रिश्तेदारों के यहाँ पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसके लड़के का मोबाइल नंबर उसी दिन से बंद बता रहा है।

बताया जा रहा है कि लड़के का सम्बंध प्रेम प्रसंग गांव की ही एक लड़की के साथ चल रहा था। जिसको लेकर दोनों के परिवार वालों में कई बार कहा सुनी हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि लड़की के परिजनों द्वारा उसके लड़के मोहित पटेल को अपहारण करके कोई अप्रिय घटना कारित कर दी गई है। जिससे उसका पूरा परिवार डरा सहमा है।

पीड़िता ने बताया कि लड़के की बाइक घर से कई किलोमीटर दूर जूनापुर दड़ों गांव के पास एक बाग में पड़ी मिली है। जिसे वहां के ग्राम प्रधान ने अपने घर पर उठवाकर रखा दिया है। आरोप है कि इस बात की सूचना देने पर भी स्थानीय पुलिस बाइक की जांच पड़ताल करने नही गई है। पीड़िता ने मामले में पुलिस आयुक्त से शिकायत करते हुए लापता लड़के के सम्बन्ध में पुलिसिया कार्यवाही तेज कराने की मांग किया है। 

Post a Comment

0 Comments