Ticker

6/recent/ticker-posts

बसुहार ग्राम पंचायत में बनेगा शवदाह गृह, विधि विधान से किया गया भूमि पूजन...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी : जनपद में ब्लाक नेवादा अंतर्गत बसुहार ग्राम पंचायत में शवदाह गृह यानी अंत्येष्टि स्थल का भूमि पूजन किया गया। ग्राम पंचायत बसुहार के प्रधान तीरथ राज सिंह और भाजपा मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश नंदन मिश्र के अथक प्रयास से शासन की तरफ से बसुहार ग्राम में अब अंत्येष्टि स्थल का निर्माण होना है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत में चिन्हित किए गए स्थल पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने भूमि पूजन किया। इस आधुनिक अन्त्येष्टि स्थल में कई सुविधाएं उपलब्ध होगी जो इस प्रकार है शवों के दाह संस्कार के लिए दो शेड चबूतरा, शांति स्थल, शव स्नान गृह, इसके साथ बाथरूम और शौचालय भी शामिल है।

वहीं लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टंकी, लोगों के बैठने के लिए बेंच भी बनाई जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेन्द्र नारायण मिश्रा, भाजपा नेता भोलेशंकर कुशवाहा, सराय अकिल मंडल अध्यक्ष दुर्गेश नंदन मिश्रा, सुख नारायण तिवारी, फूल चन्द पाण्डेय, अशोक मिश्र, नीरज मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रावेन्द्र सिंह उर्फ कुल्लू, ढुंगू सिंह, हिंमाशु सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments