ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से सवारी ढोने वाली 05 डग्गामार बसें और 02 कार थाना सिविल लाइंस पुलिस तथा थाना कीडगंज पुलिस द्वारा सीज की गई हैं। बतादें कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में दिनांक 10 अप्रैल 2025 को यातायात नियमों का उल्लंघन कर अवैध प्रकार से सवारी ढोने वाली डग्गामार बसों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइंस पुलिस द्वारा 3 डग्गामार बसें और 02 कार तथा थाना कीडगंज पुलिस द्वारा 2 बसें सीज की गईं हैं।
पिछले कई महीनों से डग्गामार वाहनों की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। लगातार आर रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कई डग्गामार वाहनों को सीज कर दिया है। डग्गामार वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
0 Comments