Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने तीन किडनैपरों को किया गिरफ्तार, सोते हुए किशोर को घर से किया था किडनैप...

रिपोर्ट-संदीप कुमार

कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 05/06 अप्रैल 2025 की रात्रि 12.05 बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सैनी अन्तर्गत एक बच्चे का अपहरण हो गया है। इस सूचना पर थाना प्रभारी सैनी ग्राम कमासिन पहाड़पुर गए तो ज्ञात हुआ की प्रशान्त (परिवर्तित नाम) उम्र लगभग 13 वर्ष, घर के अंदर अपने भाई के साथ सो रहा था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति अंदर घुसकर बच्चे को बाहर लाकर सफेद अपाचे में बैठाकर कड़ा धाम की तरफ ले गया। सूचना पर तत्काल सभी बॉर्डर्स सील करा दिया गया। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर पटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अपहृत बच्चे की तलाश हेतु टीमें गठित कर प्रत्येक चौराहो, लिंक रोड, नहर के रास्तों पर लगा दी गयी। बच्चे के पिता की तहरीर पर थाना सैनी पर मु0अ0सं0 121/25 धारा 140 (3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में रविवार के दिनांक 6 अप्रैल 2025 को थाना सैनी, थाना करारी और एसओजी की सयुक्त पुलिस टीमों द्वारा एक संदिग्ध सेवरलेट (CHEVROLET) BEAT LT गाड़ी का पीछा करते हुए थाना सैनी क्षेत्र में ख्वाजा कड़कशाड दरगाह के पास मिट्टी की खदान में घेराबन्दी कर रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।

जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी तो 3 बदमाशों को गोली लगी। घायल बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया है। जिनकी गाड़ी से अपहृत बालक प्रशान्त (परिवर्तित नाम) बरामद हुआ और घायल बदमाशों के कब्जे से नाजायज 3 अदद तमंचा 315 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस, 3 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। नाम पता पूछने पर घायल बदमाशों ने अपना नाम सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा पुत्र राम सिंह निवासी चक सैय्यद अलीपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी, गुड्डू यादव पुत्र रामप्रताप निवासी अमुरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी, अमित यादव पुत्र अजय सिंह निवासी अड़हरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी बताया गया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा जुर्म स्वीकर करते हुए बताया कि कल दिनांक 05 अप्रैल 2025 की रात्रि को रामशिरोमणि विश्वकर्मा के बेटे को रुपये 25,00000/- (पच्चीस लाख) की फिरौती के लिए अपहरण किया था। अभियुक्तगणों द्वारा घटना में सम्मिलित अन्य साथियों के बारे में बताया गया है। जिनके सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा जानकारी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूरी घटना का अनावरण करने वाली टीमों के उत्साहवर्धन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन द्वारा 50 हजार रुपये और पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा 35 हजार रुपये साथ ही पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 

Post a Comment

0 Comments