Ticker

6/recent/ticker-posts

बुजुर्ग मृतक के परिजनों से मिले बसपा कार्यकर्ता, हर सम्भव मदद पहुंचाने का दिया आश्वासन...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में शनिवार को बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोखराज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक वृद्ध मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बसपा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी के दिशानिर्देशानुसार ग्राम सभा बिसारा गांव में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा है। घटना की पुरी जानकारी ली गई है पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया है। इस दौरान रमेश पासी मुख्य मंडल प्रभारी प्रयागराज, जिला प्रभारी मोतिलाल अंबेडकर, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गौतम, जिला प्रभारी रमेश गौतम, जिला कार्यकारणी सत्यप्रकाश गौतम, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुकुरूलाल निर्मल, विधान सभा अध्यक्ष मंझनपुर रत्नेश कुमार गौतम जी विधान सभा अध्यक्ष सिराथू घनश्याम कुमार गौतम, सेक्टर अध्यक्ष आशीष कुमार गौतम, अमर सिंह, विक्रमाजीत, सुधा दीदी, भोला नाथ गौतम, सोनू गौतम, आदित्य गौतम समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

बतादें कि कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह गांव निवासी दलित नरेश की जमीन पर इलाके के दबंग जबरिया कब्जा करना चाहते हैं। जिसके चलते नरेश का विवाद चल रहा है जिन दबंगों से जमीनी विवाद चल रहा था उन दबंगों ने बुधवार को नरेश को बुलाकर अपने चार पहिया गाड़ी में जबरिया बैठा लिया और नरेश को लेकर चित्रकूट चले गए‌। नरेश घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। बुधवार की देर रात्रि परिवार के लोगों को जानकारी मिली कि नरेश की लाश चित्रकूट जनपद के रेल लाइन के पास पड़ी है। परिवार के लोगों ने हत्या करके लाश ठिकाने लगाए जाने का आरोप लगाया और गुरुवार को गांव के सैकड़ो लोगों ने मंझनपुर के मुख्य मार्ग में बिसारा टावर के पास चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया।

धरना प्रदर्शन और चक्का जाम में गांव के महिला पुरुषों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी आक्रोशित दिखाई पड़ रहे थे। लोगों ने जमकर नारेबाजी की और घर से बुला कर ले जाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने की जिद पर आंदोलनकारी अड़े रहे। ग्रामीणों के आंदोलन किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कई घंटे तक अधिकारी करते रहे लेकिन हत्या करने वाले लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने उनकी गिरफ्तारी किए जाने की जिद पर ग्रामीण अड़े रहे। बताया जा रहा कि अब पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

0 Comments