Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने जबरन कर लिया भूमि पर कब्जा, पीड़ित को पुलिस ने बुलाकर पीटा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी दीनबंधु सेन ने चायल तहसील में बुधवार को पहुंचकर सीओ से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पुस्तैनी घर, खेत सब पर परिवार के दबंग लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। उसकी आराजी भूमि में पुलिस और चकबंदी लेखपाल की मिली भगत से मकान निर्माण कार्य करा रहे हैं। मामले की शिकायत लेकर जब पीड़ित व्यक्ति चौकी चायल गया तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी उसे ही डाट डपट कर बैठा दिया। बाद में आरोप पक्ष के लोगों को बुला कर सुलह समझौता करा दिया। इस पर पीड़ित ने विरोध किया तो चौकी पुलिस द्वारा उसको मारा पीटा गया। अब पूरे मामले की शिकायत सीओ चायल से करते हुए पीड़ित ने दबंगो पर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग किया है। मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव के रहने वाले दीनबन्धु सेन पुत्र स्वर्गीय मन्ना सेन की आराजी संख्या 397 रोड़ किनारे स्थित है। जिस पर परिवार के ही निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय दीनानाथ और देवेन्द्र सेन पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ, अमित पुत्र राजेश निवासीगण मखऊपुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी सब एकराय होकर उसकी आराजी भूमि पर जबरन कब्जा करके मकान निर्माण करा रहे है। पीड़ित का कहना है कि अभी भी कार्य निरन्तर जारी है। दिनांक 24 मार्च 2025 को उसने माननीय न्यायालय से स्थगन आदेश ले रखा है फिर भी उक्त लोग लगातार कार्य करा रहे है। पीड़ित ने दिनांक 08 अप्रैल 2025 को दोबारा कार्य शुरू कराने पर विरोध किया तो उक्त लोग एकजुट होकर उसके साथ मार-पीट किया। साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दिय की दोबारा जमीन पर आया तो मारकर फेक देगें। जब पीड़ित मामले की शिकायत लेकर चौकी चायल गया तो वहां मौजूद चौकी प्रभारी अजीत कुमार ने आरोपी पक्ष को बुलाकर जबरन सुलह समझौता करा दिया।

विरोध करने पर उसको चौकी पर ही मारा-पीटा गया। आरोप है कि उक्त मामले में चकबन्दी लेखपाल दीपक पटेल और चौकी पुलिस ने सांठ-गांठ बना लिया है और उसकी आराजी भूमि पर दबंगो से जबरन कब्जा करवा रहे है। पीड़ित कारोबार के सिलसिले में परिवार समेत बाहर रहता है। उसकी नमौजूदगी में उक्त लोगों ने उसके पुस्तैनी घर खेत भूमि सब पर जबरन कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments