रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशाम्बी थाना अंतर्गत गोपाल मिश्र का पूरा में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। बताया जा रहा है कि उमाशंकर मिश्र के खेत में शॉर्ट शर्किट से गेंहू की फसल में आग लग गई। जिससे 3 बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी है। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान बताया जाता है आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गए। मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई अग्नि शमन विभाग और गांव के किसानों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बिजली विभाग की लापरवाही लगातार उजागर हो रही है और किसान की फसल बर्बाद हो रही है लेकिन उसके बाद बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करके उनकी विभागीय जांच नहीं कराई जा रही है।
0 Comments