ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक-24 अप्रैल 2025 को थाना कोतवाली पुलिस और जनपदीय एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हर्षित जायसवाल पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी 46 बी चाहचन्द जीरो रोड थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, सुनील कुमार केशरवानी पुत्र राम चन्द्र केशरवानी निवासी 22/26 खोवा मन्डी थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, मोहम्मद इस्तियाक पुत्र मोहम्मद हलीम निवासी 66 के0 पूरा फते मोहम्मद थाना नैनी जनपद प्रयागराज, टोनी यादव पुत्र स्वर्गीय सुन्दर लाल यादव निवासी 357ए मोहत्सिमगंज थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, सचिन कपूर पुत्र स्वर्गीय कन्हैया लाल कपूर निवासी 329/446 मीरापुर थाना अतरसुइया जनपद प्रयागराज, अरुण कुमार पुत्र स्व0 सुन्दरलाल निवासी 6/8 अलोपी बाग पंजाबी कालोनी थाना दारागंज प्रयागराज को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हटकेश्वर मन्दिर के निकट स्वरूपरानी पार्क के पास भगवती पेपर ट्रेडिंग कम्पनी के ऊपर घर के कमरे से गिरफ्तार किया गया।
जिसके बाद उनके कब्जे से कुल कुल 3,69,002/- रुपए (1,88,312/- रुपए बैंक अकाउण्ट में फ्रीज) और 7 मोबाइल फोन, सट्टा की एन्ट्री सम्बन्धित 01 नोटबुक बरामद की गयी। इस गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 21/2025 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इन सटोरियों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक दीन दयाल सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक ऋतुराज सिंह, चौकी प्रभारी घंटाघर उप निरीक्षक कमलेश कुमार गिरि, चौकी प्रभारी सूरजकुण्ड, उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी चौकी पर बादशाहीमंडी, उप निरीक्षक अंकित यादव, कांस्टेबल निखिल कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
0 Comments